January 29, 2010

मैंगो पीपल

मैंगो पीपल यानी हम और आप वो आम आदमी जिसे अपनी हर परेशानी के लिए दूसरो को दोष देने की बुरी आदत है . वो देश में व्याप्त हर समस्या के लिए भ्रष्ट नेताओं लापरवाह प्रसाशन और असंवेदनशील नौकरशाही को जिम्मेदार मानता है जबकि वो खुद गले तक भ्रष्टाचार और बेईमानी की दलदल में डूबा हुआ है. मेरा ब्लाग ऐसे ही आम आदमी को समर्पित है और एक कोशिश है उसे उसकी  गिरेबान दिखाने  की.


मेरा देश महान सौ में से निन्न्यानबे बईमान

1 comment:

  1. its true.
    neither system want to tack responsibility of person nor person want tack responsibility of system.
    here too much gape between system and person.
    today its necessary to spread this awareness or give a light on this topic.
    good , Best of Luck. :)

    ReplyDelete